भैंसदेही(शंकर राय) मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बहुत बड़ा भूचाल आने वाला है और कांग्रेस को लोकसभा से पहले मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा झटका देने जा रही है। जहां सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ और उनके पुत्र छिंदवाड़ा सांसद नुकुलनाथ भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं सोशल मीडिया से लेकर देश के बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों पर इस खबरों को प्राथमिकता दी जा रही है। तो वहीं छिंदवाड़ा सांसद नुकुलनाथ ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस शब्द को भी हटा दिया है अब सूत्र तो यही बताते हैं कि दिल्ली में कमलनाथ अपने पुत्र के साथ भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ मुलाकात करने जा रहे हैं। और सूत्र यहां भी बताते हैं कि सोमवार के दिन कमलनाथ भारतीय जनता पार्टी में उनके पुत्र के साथ पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष, वर्तमान विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ले सकते हैं।
सोमवार के दिन अगर भारतीय जनता पार्टी में कमलनाथ और मुकुल नाथ शामिल हो जाते हैं तो सूत्र यहां भी बताते हैं कि भैंसदेही विधानसभा के पूर्व विधायक धरमू सिंग सिरसाम, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष,रामू टेकाम भगवा मय हो सकते है। क्योंकि दोनों ही नेता कमलनाथ के खास नेताओ मैं से एक माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह को लेकर भी हमने पूर्व विधायक धरमू सिंग सिरसाम से फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया। इसी तरह हमने मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को भी फोन पर संपर्क साधा लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
