(भैंसेदही शंकर राय) आगामी लोकसभा चुनाव जो कि बैतूल जिले के लिये 7 मई कि तिथि तृतीय चरण कि निश्चित कि गई है जिसको लेकर नगर परिषद भैंसदेही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ऐ.आर.सावरें ने समस्त मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं अवश्य मतदान करने की अपील कि है श्री सावरें ने मतदाताओं से निवेदन किया है कि 7 मई को सबसे पहले निष्पक्ष , निर्भिक होकर पहले मतदान करें फिर कोई दूजा काम करें । समय – समय पर नगर परिषद भैंसदेही द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाट बाजार में रैली मतदाता शपथ के माध्यम से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है। नगर परिषद के वाहनों में मतदाता जागरूकता हेतु सूचना प्रसारित कर अवश्य मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। श्री सावरें ने समस्त मतदाताओ से अपिल कि है कि 7 मई को सभी सबसे पहले मतदान करे और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)