[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

वन परिक्षेत्र अधिकारी अमित सिंह चौहान ने की रेत माफिया रमेश के खिलाफ बैतूल एसपी से मुलाकात कर शिकायत।

(भैंसदेही शंकर राय ) भैंसदेही दक्षिण वन मंडल के वन परिक्षेत्र के रेंज अधिकारी  अमित सिंह चौहान ने बैतूल एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराया इस शिकायत में उन्होंने कहा कि रेत माफिया रमेश नरवर के द्वारा निरंतर रेट का अवैध परिवहन किया जाता है साथ में अधिकारियों को धमकी भी दी जाती है इस पत्र में उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताएं कि दिनांक 25.10.2023 को मैं सेक्टर अधिकारी के रूप में अपनी ड्यूटी पूर्ण कर गस्ती करते हुये गाडागोहान से भैंसदेही आ रहा था तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली रेत लाते हुये दिखाई पड़ी मेरे द्वारा उसे परीककर रेत से संबंधित दस्तावेज पूछे तो उसके पास कोई दसहाकेज नहीं थे। तत्पश्चात मेरे द्वारा उसे पकड़कर परिक्षेत्र कार्यालय लाने को कहां गया तब अपराधी रमेश नरवरे द्वारा लोगों को इक्ट्‌ठा कर मुझपर दबाव बनाया में मेरे शासकीय बाहन में अकेला था परिस्थिति को देखते हुये में अपने शासकीय वाहन से बाहर नहीं आया इसके पश्चात् मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही थाना प्रभारी भैंसदेही एवं वन विभाग के कर्मचारियों को तत्काल बुलाकर मदद मांगी गई। इस दौरान अपराधी रमेश नरवरे ने ड्राइवर को इशारा कर ट्रेक्टर-ट्राली को भगा दिया, मेरे द्वारा उसका पीछा किया गया तथा गाड़ी ओवरटेक कर ट्रेक्टर रोक लिया इनके द्वारा मेरी गाड़ी को भी टक्कर मार दी थी तत्पश्चात् रमेश द्वारा पुनः भीड़ को इक्‌ट्ठा कर मुझ पर हमले का प्रयास करने की कोशिश की

गई परंतु वन कर्मचारियों एवं डायल 100 के आ जाने से मुझपर हमला नहीं हो पाया और आज में इस पत्र को लिखने के काबिल बचा है। श्रीमान जी उक्त घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने में स्वयं अपने स्टॉफ के साथ रात 11:30 बजे तक भैंसदेही थाने में रहा परंतु थाना प्रभारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, मेरे द्वारा पुनः इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 842 दिनांक 04.04.2024 को प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी भैंसदेही को लेख किया एवं कईबार दूरभाष पर भी अवगत कराना चाहा परंतु बाना प्रभारी भैंसदेही द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
श्रीमान जी पजैत्ता कि आपकों विदित है प्रदेश के कई जिलों में खनन माफियां द्वारा खनिज विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग के कर्मचारियों पर हमले होते रहे है, बैतूल जिले में भी खनिज माफिया सक्रिय है तथा इन पर कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद है। श्रीमान जी रमेश नरवरे को स्थानीय नेताओं का संरक्षण होने के कारण इन पर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती जबकि इनके द्वारा अवैध रेत खनन / परिवहन का धंधा वर्षों से बलता आ रहा है, कुछ समय पूर्व इनके ट्रेक्टर से अवैध रेत खनन करते हुये एक ड्रायवर की मृत्यु हो गई परंतु उस प्रकरण में भी गाड़ी बदलकर मामले को रफा-दफा कर दिया। इसके पश्चात् पूर्व तत्कालीन उपवनमंडलाधिकारी नैसदेही श्री आशीष बनसोड़ के साथ
मी इन्होंने इसी प्रकार का कृत्य किया था, परंतु उनका स्थानांतरण करवा दिया गया। वर्तमान में उक्त प्रकरण में ट्रेक्टर राजसात की कार्यवाही उपवनमंडल कार्यालय भैंसदेही (सामान्य) में चल रही है, खबर मिली है कि रमेश नरवरे द्वारा कहां जा रहा है कि यदि ट्रेक्टर राजसात हुआ तो रेन्जर के टुकड़े टुकड़े कर दूंगा। श्रीमान जी आप जिले में कानून व्यवस्था बनाने हेतु सबसे सकाम अधिकारी है, मेरी आपने हाथ जोड़कर करबद्ध निवेदन है कि इन माफियाओं पर तत्काल कार्यवाही की जाये जिससे इन रेत माफियाओं के हौसले पस्त ही सके। संलग्न आपके सहयोग की प्रतीक्षा एवं कार्यवाही की प्रत्याशा में आवेदन पत्र सादर कृषित, संदर्भित पत्र की छायाप्रति।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *