(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल जिला कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने भैंसदेही के राजस्व विभाग के पटवारी के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश एवं राजस्व। विभाग द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को तहसील कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में भैंसदेही पटवारी की समीक्षा बैठक ली। इसमें 18 जुलाई से शुरू हुए राजस्व महा अभियान 2.0 को लेकर व्यापक निर्देश दिए गए।
अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त 2024 तक लंबित नामांतरण, बंटवारा, पीएम किसान योजना अंतर्गत किसान का पंजीयन, ई-केवायसी, भूमि को आधार से लिंक किए जाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर निराकरण करने की बात रखी गई। भैंसदेही एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया ने बताया कि तहसील अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर हल्का पटवारियों द्वारा शिविर का आयोजन किए जाने को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं। इसमें ग्राम में बी-1 वाचन किया जाकर लंबित नामांतरण, बंटवारा, नक्शा दुरुस्ती, भूमि को आधार से लिंक करना, पीएम किसान योजना अंतर्गत किसान का पंजीयन, ई केवाईसी की कार्रवाई बड़े स्तर पर की जा रही है। तहसील अंतर्गत प्रत्येक गांव में कैंप लगाकर ई-केवायसी, एनपीसीआई की कार्रवाई की जा रही है।