(भैंसदेही शंकर राय) माँ.पूर्णा की नगरी भैंसदेही के परम दादा भक्त और जय श्री दादाजी सेवा समिति के तत्वाधान में 2018 से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर दादा धाम खंडवा में निशुल्क भंडारे का आयोजन सफलतम रूप से किया जा रहा है। समिति के द्वारा निरंतर भंडारे के आयोजन को लेकर एक माह पहले से ही तैयारी की जाती है ताकि भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारे और महाप्रसादी लेने में कोई कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े इसको लेकर समिति के सदस्य पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लेते हैं।
जय श्री दादाजी सेवा समिति के सदस्य संजोग गोजू धुर्ले ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि दादा भक्तों के मन में एक कार्यक्रम के दौरान विचार आया कि क्यों ना गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम भी भैंसदेही के सभी दादा भक्ति खंडवा धाम आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क भंडारा कराये इसके बाद सभी सदस्यों ने कहा कि यह तो बहुत अच्छी बात है हमें दादाजी महाराज की सेवा करने का मौका मिलेगा इसके बाद लगातार 6 वर्षों से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिन तक भंडारे का निशुल्क आयोजन दादाजी सेवा समिति के माध्यम से किया जाता है।
जय श्रीदादाजी सेवा समिति के सदस्य गोजू धुले, दिनेश राठौर, राकेश राठौर, सुधाकर पांसे रामदीन राठौर अशोक सावरकर, मोनू जोशी, रजत निनावे, ऋषभ निनावे, मुकुंद निनावे, संजय जोशी, नितिन राठौड, सौरभ राठौर, सोनू राठौर, हरि किशोर खण्डाईट सहित सैकड़ो की संख्या में दादा भक्त की अहम भूमिका रहती है।