(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने मंगलवार श्याम को सभापति आशु राठौर युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल युवा भाजपा नेता स्वदेश सरकार के साथ पहुंच कर नवनिर्मित नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है। और देखा कि किस तरह से ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण हो रहा है या नहीं।नगर परिषद के द्वारा शीतला माता चौक के पास दोनों और लाखों रुपए की लागत से नाली का निर्माण कर कराया जा रहा है। जिसको लेकर समय-समय पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करते हैं और ठेकेदार को दिशा निर्देश भी देते हैं कि वह कर गुणवता पूर्ण करें ताकि शहर से निकलने वाले पानी निकासी में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आए।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)