[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

प्रदीप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में खराब हुई फसलों का सर्वे किए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सोंपा ज्ञापन

(शंकर राय) भैंसदेही में सोयाबीन ओर मक्के की फसल को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है. सोयाबीन की फसल पर येलो मोजेक का खतरा मंडराने लगा है तो वही भैंसदेही में किसान सोयाबीन की फसल को लेकर चिंतित हैं.बारिश अधिक होने से सोयाबीन मक्के की फसल पर यलो मोजेक का खतरा मंडराने लगा है. खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है. उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। भैंसदेही के ग्राम पालसपानी, धुडिया पुरानी, बाड़गांव साहित दो दर्जन से अधिक किसानों की सोयाबीन की खेती तो पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई है. वहीं किसानों ने अपनी समस्या को लेकर आज जनसुनवाई में पहुंचे इसके बाद एसडीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सोयाबीन की फसलों का सर्वे किए जाने का आदेश दिया है।
किसान इस समय इस बीमारी को लेकर चिंतित हैं. वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि करीब 10 गांवों से अधिक किसानों की सोयाबीन की फसल कुछ दिनों पहले अच्छी थी लेकिन पिछले दिनों बारिश के बाद धूप आदि मौसम में हुए परिवर्तन के कारण अब फसल चौपट हो गई है. जिससे कि किसान अपनी फसलों को लेकर बेहद परेशान है किसान कर्ज लेकर अपनी फसलों को लगता है और उसमें इस तरह की बीमारी आ जाए तो किसान कर्ज के पहले डूब जाता है इसलिए शासन से हम मांग करते हैं कि किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *