(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में महाकाल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 फरवरी से सफलतम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर के द्वारा 31 हजार 111 रुपये वही द्वितीय पुरस्कार हेमंत कल्लू सावरकर के द्वारा 21 हजार 111 रुपये की राशि विजेता टीम को दी जाएगी। जिसका फाइनल मुकाबला 25 फरवरी दिन रविवार को अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में खेला जाएगा। वही फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में भैंसदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक महेंद्र सिंह चौहान भी शामिल हो रहे हैं उनके साथ शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता। शाहिद स्थानीय नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु और क्रिकेट से नाता रखने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।
