[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

संजय तिवारी के निवास पर पहुंचे सांसद दुर्गादास उइके भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक।

(भैंसदेही शंकर राय) भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में इस बार अबकी बार 400 पर का नारा दिया है जिसको लेकर निरंतर भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जोरों शुरू से लगे हुए हैं। बैतूल हरदा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सांसद दुर्गादासवी के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी के निजी निवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव में किस तरह से जीत दर्ज की जाए और मतदाताओं के बीच मोदी सरकार के किए गए विकास कार्य के बारे में हर आम व्यक्ति तक उनकी बात कैसे पहुंचे उसको लेकर कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से तिवारी निवास पर चर्चा भी।

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय तिवारी ने भी सांसद दुर्गादास उइके को जीत दिलाने के लिए आश्वासन दिया है और कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी जीत निश्चित तय है और भाजपा का हर कार्यकर्ता निरंतर ग्रामों और शहरों में जाकर प्रचार प्रसार भी कर रहा है और मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंच रही है।
तिवारी निवास पर इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता देवी सिंह ठाकुर, केसर लोखंडे, सुरेश पाल, नरेंद्र सोनी, अरुण तिवारी, संजू मालवीय, राजेश पानकर, ब्रह्मादेव पटेल, कल्लू राठौर, ऋषभदास सावरकर, अशीष मालवीय, अनुराग मालवीय, पप्पू सिसोदिया, सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *