(भैंसदेही शंकर राय) देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल हरदा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी वर्तमान सांसद दुर्गादास उइके के लिए हरदा में आम सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने दुर्गादास उइके के लिए जनता से वोट मांगा। इस आम सभा में भैंसदेही विधानसभा के लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व नगर परिषद अनिल सिंह ठाकुर भी पहुंचे और उन्होंने यस इस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनिल ठाकुर से कहा अनिल भाई दुर्गा को जितना है मेहनत करो और एक कमल का फूल दिल्ली खिलाकर भेजना। श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री जी को आश्वासन दिया और कहा कि बैतूल हरदा लोकसभा से एक कमल का फूल जरूर खिलेगा।
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैतूल पहुंचे थे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पांचो विधायक के लिए जनता से वोट मांगा था और प्रधानमंत्री जब जब बैतूल जिले में आए तब तक जनता ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलाया है विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भैंसदेही के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर की मुलाकात भी हुई थी।
