(बैतूल शंकर राय)मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिए गए आदेश एवं जेल मुख्यालय भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशेां के अनुक्रम में जिला जेल बैतूल में बंद बंदियों के उपचार के लिए ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेली मेडिसिन सुविधा आरंभ की गई है। टेली मेडिसिन सुविधा के अंतर्गत जेल के बंदियों को बार-बार चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए जेल से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
बैतूल जिला जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि जेल से ही ई-संजीवनी पोर्टल से जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा बंदियों को परामर्श दिया जा सकता है। इससे पुलिस बल को बंदियों के उपचार के लिए ले जाने का समय भी बचेगा। साथ ही पुलिस बल अनुपलब्ध होने से बंदियों के उपचार में होने वाला विलंब भी नहीं होगा। इस नवाचार से बंदियों के फरार हो जाने जैसी घटनाओं में भी कमी आएगी। जिला जेल बैतूल में ई संजीवनी पोर्टल के माध्यम से टेली-मेडीसिन की सुविधा आरंभ करने में श्री विशाल जेम्स मेल नर्स एवं श्री सनद कुमार पंडाग्रे फार्मासिस्ट जिला जेल बैतूल का विषेश सहयोग रहा।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)