(भैंसदेही शंकर राय) बैतूल की भैंसदेही जनपद कार्यालय में लापरवाही का एक बहुत बड़ा मंजर देखने को मिला जहां भीषण गर्मी के चलते एवं प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की कमी को नजर अंदाज करते हुए जनपद सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर के कक्षा में साहब की कुर्सी कूलर पंखे का मजा लेते हुए दिखाई दी। विभागीय जानकारी मैं सामने आया कि साहब जब फील्ड से घूम कर आते हैं इस ठंडी कुर्सी पर बैठकर अपने आप को बहुत रिलैक्स महसूस करते हैं इसीलिए सब हमेशा ही कूलर पंखे चालू कर छोड़कर चले जाते हैं।
जहां भीषण गर्मी में लोग ठंडी हवा लेने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाते रहते हैं तो वही आम लोगों को ठंडी हवा भी लेना मुश्किल हो रहा है लेकिन बैतूल जिले की तहसील जनपद पंचायत के सीइओ साहब जितेंद्र सिंह ठाकुर के कक्ष में भीषण गर्मी में खाली कुर्सी कूलर और पंखे की हवा लेते हुए नजर आ रही है। ग्राउंड जीरो पर जाकर इस मंजर को अपने कमरे में कैद किया और बताएं कि जनपद पंचायत कार्यालय में किस प्रकार की लापरवाही को के कक्ष में देखने को मिल रही है हालांकि इस संबंध में हमने को से संपर्क करना भी चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)