(शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद के पंप चालकों के साथ मनीष भैया लाल राठौर ने गाली गलौज और जान से धमकी देने के मामले में पुलिस ने धारा शासकीय काम मैं बाधा और एससी एससी.एक्ट की धारा नहीं लगाई और पंप चालक पुलिस के कार्य प्रणाली पर ही अब सवाल खड़े कर रहे हैं वही पंप चालक अब बैतूल एसपी से मुलाकात कर मनीष राठौर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाने की मांग भी की गई क्या था पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल पूरा मामला पंप चालक के साथ वार्ड क्रमांक 3 के निवासी मनीष भैया लाल राठौर के द्वारा पंप चालक कुणाल ठाकुर, ओमकार भूसूमकर के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई जिसके बाद परिषद के सभी पंप चालकों ने घटना की जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष और जलप्रदाय के सभापति को दी और उन्हें आश्वासन दिया कि जिस व्यक्ति द्वारा आपके साथ की गई है उसे पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
पंप चालकों ने नगर परिषद अध्यक्ष और सभापति को ज्ञापन सौंपा उसके बाद समस्त अधिकारी कर्मचारी भैंसदेही थाना कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने गाली गलौज और जान से करने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में फिर और गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने प्रदर्शन किया वहीं पुलिस प्रशासन ने पंप चालक के आवेदन पर धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत मामला भी पंजीबद कर लिया है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)