(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही शहर के समाजसेवी संजय जैसवाल की सुपुत्री निधिश्री ने भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान से पढ़ाई कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। निधिश्री की इस उपलब्धि पर राजनेता, समाजसेवी, नागरिक, पत्रकारबंधुओं ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब रहे कि निधिश्री ने प्रारंभिक कक्षा सीए अमरावती से एवं 3 साल पुणे से आर्टिकलशीप करने के बाद सीए की अंतिम परीक्षा में सफलता हासिल की है।
निधिश्री ने अपनी सफलता का श्रेय बहन श्रीयक्षु, श्रीकांक्षा, विद्याश्री, श्रीप्रसाद जैसवाल, नितिन जैसवाल, सौरभ जैसवाल को दिया है, जिनके सहयोग और मार्गदर्शन में निधिश्री ने यह परीक्षा पास कर सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। समाजसेवी संजय जैसवाल ने बताया कि निधिश्री की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। फिलहाल निधिश्री के सीए बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।