(शंकर राय)बैतूल जिले के भैंसदेही मैं 12 अगस्त दिन सोमवार को मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव अब लाडली बहन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारी जोरों से जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की ओर से हो रही है। पहले मुख्यमंत्री की आमसभा पीएमश्री स्कूल के प्रांगण में होना था लेकिन अब बारिश को देखते हुए कार्यक्रम में फिर परिवर्तन हुआ है। अब मुख्यमंत्री मोहन यादव की आमसभा 12 अगस्त को नगर के अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में आयोजित की जायेगी जिसको लेकर बैतूल जिला कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने शनिवार को नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सभा स्थल का चयन किया है। अब मुख्यमंत्री की आमसभा अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में होगी।जिसको लेकर दिशा निर्देश भी जिला कलेक्टर के द्वारा दिए गये हैं वही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पीएमश्री स्कूल के प्रांगण में उतरेगा। जहां से मुख्यमंत्री बायकर से होते हुए वन विभाग कार्यालय के अंदर से होते हुए आम सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
भैंसदेही नगर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन भारी बारिश में भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है। वही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निरंतर हेलीपैड बनाने का कार्य भारी बारिश में जारी है इससे तो यहां निश्चित है कि मुख्यमंत्री का 12 तारीख का कार्यक्रम बिल्कुल तय माना जा रहा है। मुख्यमंत्री की आम सभा नगर में स्थित अटल बिहारी वाजपई स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसको लेकर भोपाल से वाटरप्रूफ टेंट भी लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है।