[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

रामघाटी जलाशय स्वीकृत होने पर सांसद केन्द्र मंत्री दुर्गादास उइके विधायक महेंद्र सिंग चौहान का जनपद सदस्य रिषभदास सावकर ओर ग्रामीणों ने किया सम्मान।

भैंसदेही (शंकर राय)। भैंसदेही प्रखंड के ग्राम रामघाटी के ग्रामीणों ने भैंसदेही जनपद सदस्य ऋश्वभदास सावरकर के नेतृत्व में  बैतूल पहुंचकर रामघाटी जलाशय की स्वीकृति मिलने पर केन्द्रीय मंत्री दुर्गादास उइके क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र सिंह चौहान का सम्मान किया। इस दौरान मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख भी मौजूद थे। श्री सावरकर ने बताया कि विधायक श्री चौहान के प्रयासों से रामघाटी जलाशय को स्वीकृति मिली है। जिससे क्षेत्र के कृषकों को इसका लाभ मिलेगा। खासकर आदिवासी कृषको का जीवन स्तर भी ऊपर उठेगा। इस दौरान जनपद सदस्य पति जीवनशा, जगदीश मालवीय, शेषराव अड़लक, भूता उमरझरे, डॉ. पाटनकर, माधोराव पाटनकर, गजानन अड़लक, नंदलाल उइके, मन्नूलाल वाडिवा, दीपक मगरदे, श्यामराव अखंडे, गणेश उइके, रामदास उइके, नंदू आहाके, सुखराम धुर्वे, सुम्मीलाल उइके, अनिल मर्सकोले, अनिल आहाके, रामू आहाके, नाहलसिंह, किसनलाल आहाके, गुलाब उइके, रघुनाथ वाडिवा, मोहन उइके, भैयालाल उइके सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *