भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले पाँव -पाँव वाले अनिल भैया ओर प्रदीप भैया ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि उन्हें विकास पुरुष क्यों कहा जाता है। अनिल भैया. प्रदीप भैया जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश तक जनप्रतिनिधियों मंत्रियों और कम के पास जाकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर अग्रसर रहते हैं। विधानसभा सहयोजक अनिल सिंह ठाकुर ने केद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को शहर और ग्रामीण क्षेत्र में होने वाले और उनकी मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक पत्र दिया था जिसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री ने उनकी इन मांगों पर मोहर लगाई है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0091.jpg)
केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने ग्रामीणों को नई सड़क और पुलिया का लाभ मिलेगा, अनिल सिंह ठाकुर के अनुसार माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके, मंत्री बनने के बाद प्रथम बार भैंसदेही प्रवास पर आए थे, एवं अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंत्री जी का जोरदार स्वागत किया था, प्रवास के दौरान भैंसदेही आये कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर श्री ठाकुर ने माननीय मोहदय जी के समक्ष रखी थी, जिस पर माननीय मंत्री जी ने श्री ठाकुर को जल्द ही स्वीकृति दिलाने का आश्वाशन दिया गया था।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240809-WA0092.jpg)
जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के विकास एवम ग्रामीणों की समस्याओ को सर्वोपरि रखते हुवे माननीय मोहदय जी ने उनकी निधि से 35 करोड़ में से श्री ठाकुर के निवेदन पर 12 करोड़ के निर्माण कार्य भैंसदेही विधानसभा में स्वीकृत किए, जिसमे कुकरु से जामुखेड़ा 2.5 सड़क निर्माण 250 लाख की लागत से, लोकलदारी नदी पर ब्रिज निर्माण 40 लाख की लागत से, भीमपुर मुख्य मार्ग से गुपतवाड़ा तक 3 किलो मीटर 300 लाख रुपए की लागत से, अंधेर बाउदी से साकली 3 किलो मीटर 300 लाख रुपए की लागत से तो वही भीमपुर से डाबरी 3 किलो मीटर 300 लाख रुपए की लागत से कार्य की स्वीकृति प्रदान की जिससे इन ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष का माहौल है।
स्वीकृत कार्यों को लेकर भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे, महामंत्री दिलीप घोरे, शंकर राय, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, सुरेश पाल, पार्षद आशु राठौर, पार्षद सुजीत सिंह ठाकुर, प्रमोद महाले. भाजपा नेता गोलू राठौड पूर्व सरपंच खुशीलाल कुकरू, रम्मू बेले, रंजित बेले, युवा नेता संतोष पाल , सोनू राठौर सहित, ग्रामीण छेत्रवासियो ने माननीय मंत्री जी एवम विधायक जी के साथ साथ श्री ठाकुर एवम छेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।