(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद के अध्यक्ष युवा दिलों की धड़कन एवं नगर का हमेशा मान सम्मान बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले मनीष सोलंकी की कुछ बात ही निराली है। वहां जहा भी जाते हैं वहां अपनी छाप छोड़ जाते हैं। इसलिए तो लोग इन्हें प्यार से काका बोलते। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके निजी निवास पर पहुंच कर विधायक गंगा उइके से मुलाकात की। इस दौरान घोडाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मनीष सोलंकी के हाथों में राखी बांधकर उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दिया है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके. राजा सावरकर स्वदेश सरकार सहित जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे।
घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा उइके ने भैंसदेही नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी से कहा कि आपके शहर के विकास कार्य के लिए अगर उनकी कहीं आवश्यकता पड़ती है तो वह निश्चित रूप से आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा साथ मौजूद रहेंगे। इसी दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने भी घोड़ाडोंगरी विधायक जी को भैंसदेही आगमन के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया है।
