(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही के वार्ड 11 माँ पूर्णा वार्ड के त्रिवेणी गणेश मंडल द्वारा 48 वें वर्ष में लगातार भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इस बार अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम के रूप में 9 फीट की विशाल प्रतिमा स्थापित की जा रही है। महाराष्ट्र परतवाड़ा के मूर्तिकार इसे अंतिम रूप देने में लगे हैं। 7 सितंबर से भगवान गणेश का उत्सव प्रारंभ होने जा रहा है जिसको लेकर मंडलों में तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।
त्रिवेणी गणेश मंडल में हमेशा आस्था की एक झलक अलग ही देखने को मिलती है और इस मंडल के सदस्य गण हमेशा से ही भगवान गणेश के प्रति उनकी लगन पूरे भक्ति भाव से देखने को मिलती है हर वर्ष यहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा अलग-अलग रूप में गणेश उत्सव के दौरान स्थापित की जाती है और यहां प्रतिमा हमेशा आकर्षण का केंद्र भी बनी रहती है साथ ही मंडल में एक से बढ़कर एक झांकियां की प्रस्तुति भी देने का कार्य त्रिवेणी गणेश मंडल 48 वर्षों से करते आ रहा है।