कटनी। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन मे नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु नगर के मुख्य मार्गो के किनारे के अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
अतिक्रमण प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के अतिक्रमण टीम के सदस्यों द्वारा विगत दिवस नगर के बाजार क्षेत्र स्थित मुस्कान साडी एंड मैचिंग सेंटर मार्ग के बाहर, गोल बाजार रामलीला मार्ग सहित अन्य स्थलों मे रोड के किनारे के अस्थाई अतिक्रमण दुकानों की सामग्री, ठेला, टपरा आदि को अलग करा कर व्यवस्थित कराने की कार्यवाही की गई। टीम के सदस्यों द्वारा प्रातः बरगवां ओव्हर ब्रिज मार्ग मे अनाधिकृत रूप से लगे पोस्टर एवं बैनर को निकलवाकर मार्ग को साफ एवं स्वच्छ रखने के प्रयास किये गए।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)