कटनी। पूरे प्रदेश भर के जिलों में मेडिकल कॉलेजो के उद्धघाटन , शिलान्यास या घोषणाओं का दौर जारी है, 11 मार्च 2023 को मात्र 7 लाख की आबादी वाले छोटे से जिले श्योपुर में भी, मेडिकल कॉलेज की नींव रख दी गई, इस तरह के सौतेले व्यवहार से छुब्द , कटनी जिले की लगातार हो रही अवहेलना के चलते, 12 मार्च कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन टीम ने भोपाल जाने का निर्णय लिया और 13 मार्च को कटनी में शासकीय मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर , कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन का सात सदस्यी प्रतिनिधि मंडल पिछले दो दिनों से भोपाल में था, जहाँ कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन के साथियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के श्यामला हिल्स व 74 बंगले, स्थित निवास स्थानों पर पहुँच कर, मुख्यमंत्री जी व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्री विश्वास सांरग जी से मुलाकात करने का प्रयास किया पर विधानसभा सत्र की व्यवस्थाओं व व्यस्तता के चलते वे समय नही दे सके, पर उनके कार्यालयी कर्मियों से उनके कार्यालयों में कटनी के मेडिकल की माँग को कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा वृहद चर्चा की गई, अन्य जिलों की तुलना में कटनी के साथ हो रहे भेदभाव पर भी बात की गई, उसके बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के निवास पर कटनी मेडिकल कॉलेज के माँग पत्रों को जमा करवाने, व विश्वास सारंग जी के कार्यालय में लेटर पैड पर बने ज्ञापन पत्रों के माध्यम से दिया गया व रिसिविंग कॉपी प्राप्त की।
तत्पश्चात कटनी मेडिकल कॉलेज की मांगों से जुड़े विभिन्न पोस्टर व बैनर भोपाल की मुख्य सड़कों, ऑटो , ठेलों आदि पर , भोपाल मे लगाए गए व कटनी मेडिकल कॉलेज को मांग और कटनी के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार के प्रति प्रतीकात्मक विरोध दर्ज किया।
इसी के साथ कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन टीम द्वारा , कटनी के साथ हो रहे, सौतेले व्यवहार को देखते हुए, मुख्य विपक्षी दल के नेताओं से भी समय लेकर मुलाकात करने का भी प्रयास किया जायेगे।
कटनी डेवलपमेंट एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधि मंडल में राहुल सैनी, राकेश पाखरानी, शंकर साधवानी, कृष्णा सागर, नीतेश जैन, नफासत खान व अध्यक्ष सुयश पुरवार की उपस्थिति में भोपाल मुहिम जारी है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)