कटनी। निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें निगमायुक्त को नदी के गहरीकरण एवं साफ-सफई कराई जाने हेतु पत्र प्रेषित किया है । निगमाध्यक्ष श्री पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,नगरपालिक निगम कटनी सीमांतर्गत शहर से नदी प्रवाहित होती है जो वर्तमान में सूखी हुई है,वर्षा ऋतु प्ररंभ होने से पूर्व नदी में जल संरक्षण की दृष्टि से नदी का गहरीकरण किया जाना नितांत आवश्यक है । नदी में कचरा के साथ ही गंदगी भी है नियमित रुप से नदी के घाटो में साफ-सफाई नहीं हो रही है जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। नदी में प्रमुख घाटों पर अधिक गंदगी होने एवं हानिकारक वस्तुओं का भारी जमाव हो चुका है। जिसके चलते कई गंभीर रोग होने की आशंका बनी रहती है। इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 का कार्य जारी है साफ-सफाई हेतु विषेष अभियान भी चलाए जा रहे है । नदी के दोनो तरफ एवं घाटों में साफ-सफाई कराया जाना आवश्यक है ।
नगर की जीवनदायिनी नदी में जल संरक्षण हेतु नदी का गहरीकरण करनें के साथ ही नदी को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए साफ-सफाई की आवश्यक कार्यवाही शीघ्र कराई जावे । नदी के गहरीकरण उपरांत बारिश के पानी लंबे समय तक नदियों में रहेगा जिससे पर्यावरण व जनजीवन को काफी लाभ होगा। साथ ही पेय जल संकट का सामना नही करना पडेगा ।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)