देवी भक्त यमुना प्रसाद केसरवानी ने कराया बेहद दिव्य -दर्शनीय मंदिर का निर्माण
छत्रपति शिवाजी नगर में 28मई से 1जून तक विविध धार्मिक आयोजन
भवानी तिवारी/कटनी। कहते है ईश्वरीय कृपा जिस इंसान पर हो जाये तो उसकी मनोकामना पूर्ण होने में विघ्न बाधाएं भी दूर दूर तक नजर नहीं आती और कार्य सहजता से संपन्न हो जाता है।साधारण परिवार की ऐसी एक शख्सियत ने मंदिर निर्माण का दृढ संकल्प लिया और छत्रपति शिवाजी नगर गली नंबर 1 सूर्या होटल के पीछे बस स्टैंड में भव्य व दिव्य मंदिर का करोडों की लागत से निर्माण कार्य करा लिया।देवीभक्त श्री केसरवानी ने जमीन भी खरीदी और मंदिर निर्माण का संकल्प लिया।।जयपुर से मार्बल और मूर्तियां ली और बेहद खूबसूरत मंदिर का निर्माण कराया।।
28मई से 1जून तक मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।छत्रपति शिवाजी नगर के निवासी अन्नय देवी भक्त श्री यमुना प्रसाद केशरवानी हरिओम केशरवानी केटर्स का संचालन करते है।अत्यंत विनम्र और मृदुभाषी श्री केशरवानी जगत जननि मां जगदम्बे के अनन्य भक्त है।उनके अटल विश्वास और अथक परिश्रम से बेहद दिव्य मंदिर के निर्माण का सपना पूरा हो गया है।मंदिर में आदिशक्ति जगत जननि मां सिद्धदात्री की मूर्ति सहित द्बादश शिवलिंग भगवान विष्णुजी लक्ष्मी जी हनुमानजी गणेश जी देवी देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान की गयी है।
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार 28 मई से 1 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। नवनिर्मित मंदिर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आचार्य श्री डॉ रामाधार जी शुक्ला के द्वारा संपन्न होगा।रविवार 28 मई सायं 4:00 बजे से कलश शोभायात्रा वरुण पूजन यज्ञ मंडप प्रवेश जलाधिवास। सोमवार 29 मई को पीठों में देवताओं का आह्वान अग्नि स्थापन हवन महा न्यास नेत्रोन्मीलन अन्नावास प्रातः 8:00 बजे से ।।।शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया है।। मंगलवार 30 मई पूजन शैय्याधिवास न्यासचल प्रतिष्ठा प्रातः 8:00 बजे से।। भजन सायं 7बजे से 10बजे तक संध्या बुधवार 31 मई पूजन हवन अचल प्राण प्रतिष्ठा एवं चारों धाम का हवन भजन संध्या सायं 7:00 से 10:00 तक ।।1 जून को कन्या भोज ब्राम्हणभोज प्रात:10बजे से 11बजे से सायं 5बजे तक विशाल भंडारे क आयोजन होगा।इसी दिन उमेश केशरवानी श्रीमति गौरवी केशरवानी की पुत्री कुमारी मानवी श्री का प्रथम जन्मोत्सव प्रातः 9:00 बजे से मनाया जायेगा।।
श्रीमती निर्मला यमुना प्रसाद केसरवानी शिव गोपाल केसरवानी रंजना राजकुमार केसरवानी प्रीति श्री कमल केसरवानी गंगा प्रसाद केसरवानी राम प्रसाद केसरवानी तुलसी प्रसाद केसरवानी आराधना रमेश प्रसाद गुप्ता ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करने अपील की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)