कटनी। बहुजन समाज पार्टी की आवश्यक बैठक आज सर्किट् हाउस मे हुई, जिसमे पार्टी के प्रदेश बसपा प्रभारी बाल्किशन चौधरी ने पार्टी पदाधिकारी सदस्यता अभियान मे तेजी लाने एवं संगठन मे बूथ, पोलिंग, सेक्टर, को मजबूत करने बल दिया।
बूथ, पोलिंग, सेक्टर गठन मे तेजी लाये कार्यकर्ता
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि समय समय पर पार्टी की बैठक आयोजित की जाती है,जिसमे पार्टी की मजबूत करने एवं जनता की समस्याओं पर चर्चा होती है उन्होंने कहा कि इस समय पार्टी की बहुजन राज अधिकार यात्रा पूरे प्रदेश मे चल रही हैं, जो संभवता 28 जून को जिले मे प्रवेश करेगी। पार्टी कार्यकर्ता यात्रा की तैयारी मे तेजी लाये और गाँव गाँव जाकर यात्रा का प्रचार प्रसार करें। उन्होंने ने कहा बसपा हमेशा गरीबों, मजदूरों,के मुद्दों को उठाती रही है। इस दौरान जिला बसपा के प्रभारी धनीराम जी,जिलाअध्यक्ष जागीर सिंह भट्टी, महासचिव रघुवीर सूर्यवंशी, कटनी बसपा के प्रभारी महेंद्र गुड्डू सोनी, वरिष्ठ नेता हरिचरणं अहिरवार, राजेंद्र चौधरी, गोकुल प्रसाद, रामसरोवर कुश्वहा,नगर महासचिव उमेश,विजयराघवगढ विधान सभाअध्यक्ष राजेश रोहित, बड़वारा से सोनेलाल,बिहारी,अर्जुन,रवि शर्मा, जगदीश चौधरी, मोहित सुहाने, हरिशंकर पांडे, हेतराम कुश्वहा, शेख शब्बीर, विधान सभा उपाध्यक्ष ओंम प्रकाश चौधरी, सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)