कटनी। मई 2023 की जारी की गई ग्रेडिंग के आधार पर सीएम हेल्पलाइन में गृह विभाग अंतर्गत शिकायतों के निराकरण, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की समीक्षा के बाद बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कटनी पुलिस ने ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मई माह में प्राप्त शिकायतों में से 54.74% वेटेज के साथ शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया गया एवं सभी पहलुओं को मिलाकर कटनी पुलिस का ओवरऑल वेटेज स्कोर 91.88% रहा।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने कटनी पुलिस की इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की लगन शीलता की सराहना की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)