[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भाजपा ने मनाया काला दिवस,मीसा बंदियों का किया सम्मान,आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का रहा है :– दीपक टंडन सोनी

कटनी। कांग्रेस द्वारा देश में थोपे गए आपातकाल को लोकतंत्र पर काला धब्बा बताते हुए भारतीय जनता पार्टी कटनी ने जिला कार्यालय में आज 25 जून को काला दिवस मनाया साथ ही शाल,श्रीफल व पुष्पहार से मीसा बंदियों को सम्मानित किया।
26 जून 1975 को तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा एक काला कानून मीसा लागू कर देश के सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया। इसी के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हुए मीसा में बंद नेताओं का सम्मान समारोह आयोजित करती है। आज भाजपा जिला कार्यालय में मीसा बंदियों एवं उनके परिजनों के सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता मीसा बंदी श्री विश्वजीत चेलानी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी रामरतन पायल ने कहा कि आज की पीढ़ी को पता भी नहीं आपातकाल क्या था ?उस समय पूरे देश को जेलखाना बना दिया था। इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या कर दी गई थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में अपनी हार को नहीं पचा पाने के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटते हुए 25 जून 1975 को आधी रात राष्ट्रपति को जगाकर उनसे हस्ताक्षर कराया गया और आपातकाल लगा दिया गया। मीसाबंदी परिवारों ने उस समय बहुत कष्ट झेला था। कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का रहा है। आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला धब्बा है।

पीतांबर टोपनानी ने कहा आज की युवा पीढ़ी को यह, बताना जरूरी है कि यह काला कानून (मीसा) के अंतर्गत हमारे नेताओं को क्या-क्या यातनाएं झेलना पड़ी एवं लगभग 19 माह तक जेल में रहना पड़ा। इसी कानून के अंतर्गत देश में जबरन नसबंदी करते हुए लगभग 85 लाख लोगों की नसबंदी की गई। अतः हम इस काले कानून का घोर विरोध करते हुए इस काला दिवस के रूप में मनाते हैं।
मासी बंदी परिवारों से श्री विभाष चंद्र बैनर्जी, श्री विश्वजीत चेलानी, डॉ एस के गर्ग,श्री मोहन रोचलानी,श्री लोटन प्रसाद स्वर्णकार ,श्री दयाल दास रोचलानी,श्री के एम पुरवार,श्री मेहरचंद्र शर्मा,श्री कल्लूराम जायसवाल आदि के परिवार जनों का सम्मान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील उपाध्याय एवं आभार श्रीमती सपना सरावगी ने किया । इस अवसर पर श्री विश्वजीत चेलानी,श्री सुरेश सोनी, श्री भंवर सिंह चौहान,श्री सुरेश रोचलानी, श्री लक्ष्मण वीरवानी, श्री सुरेश गर्ग ,श्री संतोष जायसवाल सहित मीसा बंदी परिवार सदस्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *