[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

एमएसडब्ल्यू के भ्रष्टाचार की जांच करते हुए भुगतान रोका जाए, पत्रकारों को परिषद की बैठक में प्रवेश दिया जाय – एड.मिथलेश जैन

कटनी। नगर निगम महापौर और पार्षदो को निर्वाचित होने के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस पार्षद दल ने आरोप लगाते हुए पत्रकारवार्ता का आयोजन किया और बताया कि सत्ताधारी दल नागरिकों की समस्या को हल करने में नाकाम रहा है।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन एडवोकेट ने बताया कि सत्ताधारी दल द्वारा जनता के हितों के कार्य नहीं किए जा रहे है और अनेकों माह व्यतीत हो जाने के बाद भी परिषद की बैठके नही बुलाई जाती है और परिषद की बैठकों में भी सत्य का पक्ष रखने वाले पत्रकारों को प्रवेश नही दिया जाता है और अगली परिषद में यदि पत्रकारों को परिषद की बैठक में प्रवेश नही दिया जाता है तो कांग्रेस पार्षद दल द्वारा अध्यक्ष की आसंदी का घेराव किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट नही करने से यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। आईएचएसडीपी के निर्मित भवनों का आवंटन नही किया जा रहा है और उनके दरवाजा खिड़की तक चोरी हो रहे है और गरीब जनता आवास के लिए भटक रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए बताया कि कटनी शहर में दिखावा करने के लिए रंग रोगन और सड़क नालियों में मरम्मत कर ब्यूटी पार्लर की तरह सजा दिया जाता है और पानी गिरते ही सारा मेकअप धुल जाता है और सड़क नाली गायब होकर जल भराव होने लगता है।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया ने कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। नगर निगम में जनता के कोई भी कार्य नही हो रहे है।
नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर शीघ्र ही नगर निगम का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पत्रकारवार्ता को पूर्व महापौर व पार्षद राजकुमारी जैन एडवोकेट, उप नेता प्रतिपक्ष ईश्वर दास बहरानी, पार्षद फामिदा आफताब, पार्षद अर्चना विनीत जायसवाल, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, पार्षद वंदना यादव, पार्षद अजरा शाहीन, पार्षद शीला सोनी, पार्षद सुनीता चौधरी, पार्षद संदीप यादव गुड्डू, पार्षद नन्ही बाई गौंटिया, पूर्व पार्षद इश्तियाक अहमद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सोनी, आफताब अहमद चोखे भाई, जय सोनी अज्जू, कमलेश चौधरी ने भी संबोधित करते हुए नगर निगम के मुद्दों पर अपने विचार व्यक्ति किया जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी हितग्राहियों की प्रथम, द्वितीय और तृतीय किश्त प्रदान करने और छूटे हुए लोगों के लिए पुनः आवेदन प्रारंभ करने की बात कही गई। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एएचपी घटक हेतु निर्माणाधीन झिंझरी की बिल्डिंग के कार्य को पूरा ना कर पाने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही अतिरिक्त दी गई राशि की वसूली करने और नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर काम प्रारंभ करने की मांग की गई और प्रेमनगर में निर्माण कर रही कल्याण टोल प्लाजा कंपनी को भी शेष कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश देने की मांग की गई।
अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा चुका है उन कॉलोनियों में नियमानुसार सड़क, नाली और बिजली के खंभे का प्रस्ताव तैयार कराकर विकास कार्य प्रारंभ की बात कही गई।
नगर निगम के सभी वार्डों में दोनों टाइम पानी की आपूर्ति करने के साथ ही नगर निगम द्वारा शुद्ध पानी देने की मांग की गई है जिसके लिए तत्काल केमिस्ट की नियुक्ति किए जाने की आवश्यकता है।
प्रत्येक वार्ड में वार्ड कार्यालय का निर्माण कर स्थानीय पार्षद, टैक्स कलेक्टर और वार्ड दरोगा के साथ मिलकर वार्ड की जनता की समस्याओं का निराकरण करने की बात रखी गई।
नगर निगम के सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण करने की बात भी कही गई।
संपत्ति कर एवं जलकर में जजिया कर की तरह लिया जाने वाला चक्रवृद्धि ब्याज पर रोक लगाने की मांग की गई।
कचरा गाड़ी में लगने वाले स्वच्छता शुल्क को बिना राज्य सरकार के लागू करने पर अवैधानिक बताते हुए माफ करने की मांग की गई।


कचरा गाड़ी का संग्रहण करने वाली एमएसडब्लू द्वारा घर घर संग्रहण, पृथक पृथक कचरा का संग्रहण, निष्पादन करने में किए गए भ्रष्टाचार की जांच करते हुए भुगतान पर रोक लगाते हुए नगर निगम द्वारा घर घर कचरा संग्रहण करने की योजना प्रारंभ करने की बात रखी गई।

मुख्यमंत्री कायाकल्प योजनांतर्गत कटनी शहर के मुख्य मार्गों का निर्माण किया जाना था लेकिन वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत जिला प्रशिक्षण संस्थान(दास सर मार्ग), वार्ड क्रमांक 1 अंतर्गत साईं मंदिर वाली सड़क का निर्माण, तिलक कॉलेज से एसकेपी कॉलोनी जैसी महत्वपूर्ण सड़को का निर्माण नहीं किया जा रहा है बल्कि चिन्ह चिन्ह कर रेवड़ी के रूप में अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई अनुपयोगी स्थानों पर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर जांच किए जाने की आवश्यकता है।
जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक के बहु प्रतीक्षित और अति व्यस्ततम मार्ग और नाला का निर्माण भी करने पर निगम प्रशासन की जमकर आलोचना की गई।
शासकीय भूमि में रह रहे लोगों को कर निर्धारण की प्रक्रिया का सरलीकरण कर टैक्स रशीद प्रदान कर गरीबों को पट्टा देने और आवास योजना देने की बात रखी गई।
नगर निगम की दुकानों का नामांतरण, अनुबंध प्रारंभ करते हुए उन्हें पक्का निर्माण करने की अनुमति प्रदान करने की बात रखी गई।
नगर निगम के आयोजनों में अन्य नगर निगम की तरह नेता प्रतिपक्ष और पार्षदो को अतिथि बनाने के साथ ही संबंधित आमंत्रण पत्रों और प्रचार हेतु प्रकाशित विज्ञापन, फ्लेक्स में भी नेता प्रतिपक्ष और पार्षद का नाम अतिथि के रूप में शामिल करने की बात की गई
परिसीमन के पश्चात वार्डो की स्थिति के अनुसार समग्र आईडी में वार्ड स्थानांतरण करने और पूर्व की तरह 23 से अधिक आयु की महिलाओं की समग्र आईडी बनाए जाने, पूर्व की तरह वार्ड पार्षद के पत्र के आधार पर समग्र आईडी बनाने और बनाई गई समग्र आईडी का एप्रूवल करने की बात भी रखी गई।
आयुष्मान कार्ड योजना में छूटे हुए लोगों का नाम सर्वे कराकर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बात रखी गई।
बिजली के खंभों के लगने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हर माह पार्षद द्वारा दिए गए पत्र का ले आउट तैयार करने, सुपर विजन चार्ज जमा कराने, एस्टीमेट तैयार करने, निविदा जारी करने और कार्यादेश करने के कार्यों में तेजी लाई जाए और पूर्व में विगत कई वर्षों से 8 वार्ड की लंबित विद्युत फाइल के कार्यादेश जारी करने की बात भी रखी गई।
नगर निगम के अधिनियम अनुसार आयुक्त अपने अधिकार क्षेत्र की विकास कार्यों की फाइल को अनावश्यक महापौर के पास भेजकर नगर विकास में अवरोध उत्पन्न कर रहे है जिस पर तत्काल रोक लगाने की बात रखी गई।
नगर निगम के सबसे बड़ा वार्ड होने के बावजूद श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड क्रमांक 18 में पानी की टंकी नही होने से वार्ड के लोगों को पानी नही मिल पा रहा है इसी तरह चंद्रशेखर आजाद वार्ड एवं अन्य वार्डो में पानी की समुचित आपूर्ति के लिए पानी की टंकी के निर्माण की बात कही गई।
वार्ड क्रमांक 18 अंतर्गत रोशन नगर में डाइट कॉलेज रोड से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना मार्ग तक 4 वर्ष पूर्व लगाए गए खंभों की लाइन चार्ज नही होने से लोग अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर भारी भरकम बिजली बिल चुकाने को मजबूर है और बांस बल्ली के सहारे लटकती तारों से अनेकों दुर्घटनाएं और घरेलू बिजली के उपकरण जल चुके है और अनेकों जाने भी जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक लाइन चालू नही की जा रही है।
सभी वार्डों में खाली खंभों में प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट लगाई जाने का मुद्दा भी रखा गया।
मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजनांतर्गत विगत 6 माह में बिना जांच के ही सैकड़ों आवेदन निरस्त कर दिए गए है जिसकी जांच कर उन्हें पात्र घोषित करते हुए उनका श्रमिक कार्ड जारी करने की बात भी कही गई।
पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची की प्रक्रिया में समय सीमा का निर्धारण करते हुए लोगों को पात्रता पर्ची प्रदान करने की बात भी कही गई।
विगत कई वर्षों से वार्ड में अनेकों स्थानों में पानी की पाइप लाइन नही डाले जाने से अनेकों लोग पानी से वंचित है और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अमृत 2 योजना का हवाला देते हुए कार्य में विलम्ब किया जा रहा है।
माधवनगर क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद द्वारा 60 पत्र दिए जाने के बाद भी माधव नगर के वार्डो में विकास कार्य नही कराए जा रहे है और संपूर्ण माधव नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है।
विभिन्न पेंशन योजना, मध्यप्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के आवेदन, विवाह पंजीयन, अनुग्रह सहायता राशि, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पूर्व की भांति नगर निगम में ही जमा कराए जाने की बात रखी गई।
वार्डो में सड़क, नाली व अन्य निर्माण संबंधी कार्यों के प्राक्कलन तैयार करने, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, निविदा जारी करने और कार्यादेश जारी कर कार्य प्रारंभ कराने के संबंध में समय सीमा निर्धारित करते हुए प्रतिमाह समीक्षा बैठक बुलाई जाने का मुद्दा भी उठाया गया।
शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शीघ्र अतिशीघ्र ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने की मांग की गई।
कटनी शहर की बाजार में चालू सेंट्रल पार्किंग की व्यवस्था को यथावत रखने की बात रखी गई और मांगों का निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस पार्षद दल द्वारा नगर निगम का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करने की बात की गई।
पत्रकारवार्ता को वरिष्ठ पार्षद व पूर्व जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन एडवोकेट, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया, पूर्व महापौर व पार्षद राजकुमारी जैन एडवोकेट, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता, उप नेता प्रतिपक्ष ईश्वर दास बहरानी, पार्षद फामिदा आफताब, पार्षद अर्चना विनीत जायसवाल, पूर्व पार्षद राजकिशोर यादव, पार्षद वंदना यादव, पार्षद अजरा शाहीन, पार्षद शीला सोनी, पार्षद सुनीता चौधरी, पार्षद संदीप यादव गुड्डू, पार्षद नन्ही बाई गौंटिया, पूर्व पार्षद इश्तियाक अहमद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सोनी, आफताब अहमद चोखे भाई, जय सोनी अज्जू, कमलेश चौधरी, कमलेश जैन, विजय बक्सरे, गगन तिवारी, रजत यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *