भैंसदेही । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। भैंसदेही प्रखंड में भी मुख्य अधिकारियों के तबादले किये गये है। एसडीएम, एसडीओपी तथा थाना 白 प्रभारी जैसे मुख्य पदो पर नये अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपेन्द्र सिंह मौर्य ने भी भैंसदेही पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से मुलाकात में कहा कि शांति, सुरक्षा और देशभक्ति जनसेवा के मूलमंत्र के साथ वे कार्य करेंगे। अवैध धंधो, अपराधों को रोकने के लिए सतत प्रयासरत रहेगे। इसके पूर्व श्री मौर्य ने थाना स्टॉप से मुलाकात कर परिचय हासिल किया। थाना स्टाप ने भी श्री मौर्य का स्वागत कर प्रशंसा जाहिर की। श्री मौर्य ने महिला अपराधों, अवैध गतिविधियों पर कहा कि शहर में इस तरह के कार्य संचालित नहीं होने देगे। पत्रकारों से तालमेल रखकर सहयोग की अपेक्षा रहेगी। क्षेत्र में शांति, सदभाव कायम रहे, यह मेरा प्रयास रहेगा। शांति भंग करने वालों, कानून तोड़ने वालों, अपराधी तत्वों के साथ शक्ति बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग अपराधियों के लिये ही होगी, इस दौरान नगर के पत्रकार मौजूद थे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)