मोहब्बत की दुकान पर नफरत की दुकान चलाती है भाजपा धरमू सिंग सिरसाम जयस गोंडवाना चुनौती नहीं,विकास पर जीतेंगे चुनाव

(भैंसदेही शंकर राय)  भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमू सिंह सिरशाम के सफलता के 5 वर्षों के कार्यकाल पर विशेष इंटरव्यू लिया है। सनातन विवाद पर भाजपा पार्टी पर मोहब्बत की दुकान पर नफरत की दुकान चलाने का आरोप लगाया है। जयस गोंडवाना की चुनौती पर बेबाकी से जवाब देकर बोले की हम जात- पात से ऊपर उठकर विकास कार्य पर दोबारा जीतेंगे। संपूर्ण भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। जात-पात से नहीं हम सबका
विकास कार्य करते हैं हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास हैं। कांग्रेस की गुटबाजी के आरोप को नकारते हुए उन्होंने कहा की हम 4 कांग्रेस के विधायक एक साथ है। जिला संगठन में कोई गुटबाजी नहीं है। पांचों विधानसभा रिकार्ड वोटों से जीत दर्ज करेंगे।


इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि आपके और सांसद प्रत्याशी रहे रामू टेकाम मदभेद की खबरें आती रहती है । उनके द्वारा कहा है हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हमरा लक्ष्य है कांग्रेस सरकार पुनः बहुमत की सरकार बनाएगी। हमारे परिवार और हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही है। हमारे खून में रग-रग में कांग्रेस बसी है । गद्दारी करना हमारे खून में नहीं।

हमारे कांग्रेस संगठन और हमारे वरिष्ठ नेता सनातन धर्म का सम्मान करते हैं। पुराने युगों-युगों से सनातन धर्म के लिए हमारे बुजुर्ग रामलीला मंचन सहित धार्मिक आयोजन करते आए हैं। सनातन संस्कृति हमारी पहचान है।
पिछले दिनों दतिया पीतांबरा पीठ माई के मंदिर में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया है। उनके द्वारा बताया है कि दर्शन करने के दौरान गृहमंत्री से मुलाकात हुई है। इसका ऐ मतलब नहीं की भाजपा से मेरी नज़दीकियां बढ गई ।
विधायक धरमू सिंह सिरशाम ने कहा कि हमारी सरकार बनते ही आठनेर क्षेत्र के हिडली ग्राम को ब्लाक मुख्यालय बनाने ग्रामीणों के साथ प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *