(शंकर राय )जिले में भारी वर्षा का दौर ज़ारी रहने से स्कूली बच्चों को राहत प्रदान की गई है। कलेक्टर ने जिले में कक्षा पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी एवं कल रात से हो रही तेज बारिश के दृष्टिगत जिले के कक्षा पहली से कक्षा 8वी तक के छात्र-छात्राओं हेतु जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय, विभिन्न बोर्ड से मान्यता प्राप्त शालाओं में दिनांक 16.09.2023 को अवकाश घोषित किया जाता है।
कक्षा 9वी से कक्षा 12वी तक छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं यथाव्रत संचालित की जायें, ऐसे छात्र जिन्हें नदी, नाले पार कर स्कूल आना होता हैं उन छात्रों की परीक्षायें राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार आयोजित की जाएं। कलेक्टर ने उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील किया है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)