(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद कार्यालय में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रामेश्वर धाम के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे, महामंत्री दिलीप घोरे, सीताराम चढो़कर, राजू कुम्हारे,ने तीर्थ दर्शन यात्रा जाने वाली महिलाओं चंद्रकला कुबडे, कुसुम कनाठे को पुष्पगुछ भेंट कर उन्हें इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं विधि इस दौरान समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के आयु की महिला एवं बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन योजना हवाई जहाज और ट्रेन के माध्यम से मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा कराई जाती है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/09/20230916_124611-scaled.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)