(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही गुदगांव रोड पर गोतामा नदी के पास श्री महाराजा मोटर्स एवं मैसी फरग्यूसन का भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल सिंह ठाकुर, नत्थुराव देशमुख, वासुदेव धोटे, ऋषभ सावरकर, देवीदास खाड़े, ब्रम्हदेव कुबड़े, गुणवंतराव पाटनकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने फीता काटकर श्री महाराजा मोटर्स एवं मैसी फरग्यूसन का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों ने संचालक शिवप्रसाद राठौर एवं ब्रांच संचालक प्रफुल्ल वागद्रे, दिनेश वागद्रे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदीप सिंह ठाकुर, वासुदेव धोटे, ज्ञानराव अड़लक, नारायण महाले, सुभाष गावंडे, महादेव वागद्रे, गुलाबराव सेलकरी, बालकृष्ण वागद्रे, अरविंद सोलंकी, एन आर चढ़ोकार, क्रष्णा लोखंडे, रम्मू राठौर, कृष्णा लोखंडे, केशर लोखंडे, हेमराज बारस्कर, दिनेश वाग्रदे सहित पत्रकारगण, अंकित कुमार राठौर,कमलेश कावड़कर नीलेश ठाकुर, शंकर राय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)