(भैंसदेही शंकर राय) प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में दिन प्रतिदिन आने को योजनाओं के साथ लागू करते हुए उन पर खरे उतर रहे हैं, योजनाएं एवं कार्य की बात करें तो निश्चित प्रदेश की जनता इस समय खुशी के माहौल में जरूर होगी। ऐसे ही प्रदेश के यशी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भैसदही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बालनेर से चौगाड मार्ग का तोफा दिया गया है।
बालनेर से चौगढ़ मार्ग होगा आसन, कम समय में आठनेर पहुंचा जा सकेगा, यहां मार्ग लगभग 4 किलोमीटर का रोड भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान एवं बैतूल हरदा हरसूद संसदीय क्षेत्र के सांसद माननीय दुर्गादास उइके द्वारा विगत दिनों पूर्व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से वार्तालाप कर आठनेर से चौगाड़ मार्ग की चर्चा रखी गई जिसे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान और सांसद दुर्गादास उइके के कहने पर बालनेर से चौगाड मार्ग 4 किलोमीटर का 3 करोड़ 55 लाख 55हजार की राशि से स्वीकृत किया गया है या मार्ग सुकृत होने से बालनेर और आसपास के क्षेत्रवासियों में बड़े ही हर्ष का और खुशी का माहौल है।
अब आठनेर जाना होगा आसान, पहले आठनेर जाने के लिए ग्रामीणों को गुदगांव, धमनगांव, बकुड़, साथनेर होते हुए आठनेर जाना पड़ता था और यहां 50 किलोमीटर के लगभग पड़ता था। बालनेर से चौगड़ मार्ग बनने से पहुंचना होगा आसान, अब चौगड मार्ग बनने से ग्रामीणों को बहुत आसानी होगी और कम समय में मांडवी आठनेर पहुंचा जा सकेगा।
मार्ग स्वीकृत होने से क्षेत्र मैं खुशी का माहौल है और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान का क्षेत्र की जनता ने आभार व्यक्त किया है
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)