(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा में भाजपा के चलाए रामबन की काट किसी के पास नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस हो या जयस या फिर निर्दलीय इन सभी का केवल एक ही जवाब नजर आ रहा है। वह है महेंद्र सिंग चौहान इससे पहले भी भैंसदेही का प्रतिनिधित्व ओर विधायक भी रह चुके हैं और जनता के बीच उनकी छवि भी किसी से छिपी नहीं है। सीधे, सरल और साफ छवि के इस भैंसदेही के बेटे के मैदान में आने से क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जहां जहां वे जा रहे हैं वहां वहां उन स्वागत सत्कार देखते ही बन रही है।
विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि महेंद्र सिंग चौहान में प्रतिनिधित्व करने की गजब की क्षमता ओर ऊर्जा भी है। उनके विधानसभा कार्यकाल में क्षेत्र में बड़े बड़े विकास कार्य हुए हैं। जैसे शासकीय महाविद्यालय के लिए करोड़ों रुपए की सौगात, भीमपुर मैं करोड़ आईटीआई कॉलेज का कार्य और हमेशा जनता की मदद के लिए आगे आकर खड़े रहते हैं। राजनैतिक सूत्रों की माने तो इस बार संगठन ने जो निर्णय लिया है उसी काट विरोधियों के पास तो अभी नजर नहीं आ रही है। हालाकि अभी कांग्रेस ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं फिर भी भाजपा के महेंद्र सिंह चौहान को शिकस्त देना विपक्षी दलों के लिए बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)