रातामाटी फारेस्ट नाका में बीट गार्ड कर रहा रेत का अवैध डंप ? नाके से ट्रैक्टर में रेत बेच रहे थे पूछा तो बदतमीजी से की गई बात

(भीमपुर श्याम आर्य ) भीमपुर विकासखंड के ग्राम रातामाटी के समीपस्थ फारेस्ट नाका में फारेस्ट क्षेत्रीय बीट गार्ड द्वारा रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है रेत माफिया से नाके में रेत डलवाई जा रही हैं  बताया गया की काम चल रहा है इसलिए डलवाई जा रही है रेत माफिया को यह कहा जाता है कि एक ट्राली रेत नाके के पास डाल दो और एक महीना रेत निकालो एक महीना फॉरेस्ट में टेक्टर चलाने का भाड़ा एक ट्राली रेत नाके पास डालना होगा यह जानकारी लगी है भरोसे मंद सूत्रों से जानकारी में बताया कि भैंसदेही रेंज दक्षिण वन मंडल के डिप्टी अभिषेक उपाध्याय से वार्तालाप की गई पूछा गया कि फॉरेस्ट नाका के साइड से रेत ट्रैक्टर में भर रही है वह कहां जा रही है अभिषेक उपाध्याय अपने बीट गार्ड को फोन किया बीट गार्ड ने फोन रिसीव नहीं किया थोड़ी देर बाद डिप्टी ने बात की रेत कहा जा रही है अभिषेक उपाध्याय के द्वारा थोड़ी देर बाद बीट गार्ड को लगाया गया उसके तुरंत बाद पांडे  बीट गार्ड का फोन हमें आता है हमने उनसे भी यही पूछा कि यह फारेस्ट नाका के पास रेत भरा रहा है कहां जा रही है उनके द्वारा बदतमीजी पूर्वक वार्तालाप की गई और कहा गया कि हमारा सरकारी काम चल रहा है हमसे क्या पूछते हो हमारे अधिकारी से पूछो हमने कहा क्या हम आपसे पूछ भी नही सकते क्या पूछोगे फिर देखते ही देखते अपने अधिकारियो पर भी बोकला गए पांडे 

*भैंसदेही रेंजर अमित सीलधारिया ने कहा*
मेरे द्वारा100 बार समझा दिया गया कई बार नोटिस भी दिया गया है पांडे और अभिषेक उपाध्याय दोनों की बहुत शिकायत आ रही है मैं देखता हूं 
जब वनों के रक्षक ही इस तरह भक्षक बनकर कार्य करने लगेंगे तो वन और वन इलाकों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी वन विभाग पर हो रहे सवाल खड़े
यह बड़ा सवाल है। इस पूरे मामले में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच की मांग की है।
पांडे जी उनका कहना है की हमारे नाके से कुछ दिन पहले डंफर भरवाया गया था वह भी गलत है हमने कहा उसका पुरा विडियो है हमारे पास फॉरेस्ट नाके के पास साइड से रेत डंप कर नाके से डंपर भरवा कर बेची जा रही है जिसका विडियो वन विभाग के अधिकारियो तक पहुंच गया है।
जो वीडियो हमारे पास रखा है हम डीएफओ को दिखाकर बात करते है इस संबंध में वरिष्ठ संवाददाता ने कहा है डीएफओ मिलकर पूरी जानकारी अवगत कराता हु क्या सही है वन विभाग के बीट गार्ड को रेत डंप का आदेश दिया है क्या दक्षिण वन मंडल वन विभाग क्षेत्र सहित ताप्ती नदी से जीरो से अवैध उत्खनन जारी है कुछ ही दिन पहले मीनिंग अधिकारी के द्वारा कुछ कार्रवाई भी की गई थी फिर रेत का अवैध उत्खनन पर पूर्णत रोक नहीं लग पा रही रातामाटी कोरकूढाणा फारेस्ट क्षेत्र से अवैध रेत का खनन व परिवहन करवा रहे हैं। जिसेमें वन कर्मचारियों और अन्य लोगों के माध्यम से विक्रय किया और करवाया जा रहा है। इस मामले में बकायदा वन क्षेत्र में ट्रेक्टरों के पहियों के निशान और फारेस्ट नाके के इलाके में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध डंप भी देखा गया है। वहीं डंप को लेकर सवाल खड़े किए हैं। डंप के अनुसार फारेस्ट का इतना बड़ा अमला होने के बावजूद वन नाके सामने से रेत का कारोबार किया जा रहा है रेत का डंप होना और नित्य उक्त डंप से रेत का परिवहन व खरीद फरोख्त वन अमले की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े करता है। जब वनों के रक्षक ही इस तरह भक्षक बनकर कार्य करने लगेंगे तो वन और वन इलाकों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी यह बड़ा सवाल है। इस पूरे मामले में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
ग्रामींणों से रेत की अवेध वसूली भी जा रही है कई ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब पंचायत द्वारा ग्राम विकास के कार्यो और ग्रामींणों को आवास सहित अन्य निर्माण कार्यो के लिए नियमानुसार राजस्व क्षेत्र से रेत निकाली जाती है तो फारेस्ट अधिकारी झूठा मामला पंजीबद्ध करवाते हैं।
 ग्राम विकास के लिए नियमानुसार रेत ग्राम पंचायत को परमिशन मिल सकती है फारेस्ट के बीट गार्ड पांडे डिप्टी अभिषेक उपाध्याय द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे है परन्तु डिप्टी को एक ही टैक्टर दिखाईं देता है जिसने उनको पैसे नही दिए उन्ही को पकड़ते है बाकी सभी को नही रोकते हैं और जब टैक्टर पकड़ लिया जाता है तो रेंजर के नाम लेकर झूठा मामला पंजीबद्ध करते क्या फॉरेस्ट के डिप्टी को सड़क पर टैक्टर पकड़ने का आदेश उच्च अधिकारी द्वारा दिया गया है क्या तो फिर सभी टैक्टर को पकड़ना चाहिए उपाध्याय जी  इसी कारण ग्राम विकास के कार्य रेत के अभाव में प्रभावित हो रहे हैं। वहीं वन अमला जंगलों से अधिक रेत के कारोबार में लगा हुआ है।
कहां से निकाली गई रेत बताएं अधिकारी
पंचायत के अनुसार वर्तमान में फारेस्ट नाके के समक्ष रेत का डंप रखा हुआ है। वन अधिकारी बताएं कि वह रेत कहां से निकाली गई है। यदि रेत फारेस्ट इलाके से निकाली गई है तो किसके द्वारा निकाली गई और उस समय वन अमला क्या कर रहा था। वहीं यदि रेत की जब्ती बनाई गई है तो इतनी बड़ी मात्रा में रेत की जब्त किन लोगों से जब्त की गई और उन पर क्या कार्रवाई की गई इसका लेखा जोखा होगा रेंज अधिकारियों के पास भी सूचना होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *