स्वच्छता में जनप्रतिनिधि शासकीय महकमा, सामाजिक संगठन हुए सम्मिलित किया शिव मंदिर मैं श्रमदान

(भैंसदेही शंकर राय)  देश के राष्ट्रपिता महात्मगंधी की पवन जयंती पर देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तहसील मुख्यालय भैंसदेही पर नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी के नेतृत्व में जगह जगह श्रमदान, साफ सफाई कर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि देकर स्वच्छता का संकल्प लिया गया रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन द्वारा पूर्णा घाट, अपर जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर पर, थाना परिसर पर, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्राचीन शिव मंदिर परिसर पर, जनप्रतिनिधि गणों ने भी शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर तथा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान एवम नमो उपवन में भी साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।

श्रमदान कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ए आर सांवरे, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एस उइके,भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, पार्षद आशुतोष राठौर, सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पटेल, बबलू पंडाग्रे, सचिन गावड़े, राजा गावड़े, दिनेश कोसे, पियूष वाघमारे, प्रफुल पाल, चिन्मय जोशी, हिमांशु राठौर, सीएम जनसेवा मित्र कुणाल वाघमारे, आशु डांगे, वैष्णवी, रामचंद्र अखंडे,अर्चना सूर्यवंशी, दिक्षा घोड़की, दीपाली घोड़की, प्रीति माथनकर, भावना महाले, स्वच्छता प्रभारी सुमित गायकवाड, सह प्रभारी सौरभ राजूरकर, योगेश सोनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *