(भैंसदेही शंकर राय) देश के राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर उन्हें स्वच्छानजलि प्रदान की जा रही है जिसके अंतर्गत पखवाड़े के अंतिम दिवस सोमवार को नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने मोक्ष धाम पहुंचकर झाड़ू लगाकर साफ सफाई करते हुए श्रमदान कर नगर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का संदेश देते हुए नगर को सदैव उत्तम रखने का संकल्प लिया इस मौके पर सफाई प्रभारी सुमित गायकवाड सौरभ राजूरकर योगेश सोनी किशोर धोटे मनोज राठौर सहित जन सेवक उपस्थित थे
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)