(भैंसदेही शंकर राय) पूर्ण नगरी भैंसदही के मुख्यमंत्री उदय विद्यालय सीएम् राइज के प्रतिभावान छात्र उजैर का शलेय खेलकूद प्रतिभा में राज्य स्तर पर चयन हुआ है प्रतिभावान छात्र द्वारा विद्यालय नगर परिवार को गौरवित किया गया है उजैर वॉलीबॉल में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयन करवाने में सफलता प्राप्त की है इनका चयन राज्य स्तर खेल प्रतियोगिता में हुआ है विद्यालय के प्राचार्य संदीप राठौर एवं खेल शिक्षक नितेश मालवीय के मार्गदर्शन में उजैर आगे भी अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे यह प्रतिवाद नगर के पूर्व पार्षद रफीक खान के लाडले पुत्र है सभी नगर वासियों ने इस खिलाड़ी की उपलब्धि पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)