(भैसदेही शंकर राय) आदर्श आचार संहिता लगने के डर से जन प्रतिनिधि जल्द बाजी में श्रेय लेने की होड़ में क्या कुछ कर सकते है इसकी बानगी बैतूल जिले की भैसदेही विधान सभा के ब्लाक मुख्यालय पर देखने को मिली जहां कांग्रेस विधायक ने आदर्श आचार संहिता लगने के डर से बिना वार्ड पार्षद और नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सीएमओ और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाए अपनी विधायक निधि से बनने वाले आधे अधूरे मोक्ष धाम का लोकार्पण अपने चंद चहेते कार्यकर्ताओं के साथ कर दिया। लोकार्पण की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद ने इस मामले की शिकायत बैतूल कलेक्टर को करके तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञात हो की भैसदेही विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के विधायक धरमू सिंह सिरसाम द्वारा विधायक निधि से भैसदेही मुख्यालय के मोक्ष धाम पर 10 लाख रुपए की लागत से टीन शेड का निर्माण किया जा रहा था जिसको पूर्ण होने में अभी काफी समय था लेकिन मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनाव आयोग द्वारा कभी आदर्श आचार संहिता लगने की घोषणा की जा सकती थी इसी भय को देखते हुए धरमू सिंह सिरसाम ने श्रेय लेने की होड़ में इस कार्य का जल्द बाजी में लोकार्पण कर दिया।
विधायक द्वारा इस आधे अधूरे लोकार्पण को लेकर चारो तरफ चर्चाएं चल रही है अब कही जग हंसाई से बचने के लिए कही विधायक जी रातों रात इसका निर्माण पूर्ण करने का कही नगर पंचायत प्रशासन पर दबाव न बना ले इसको देखते हुए वार्ड पार्षद ने मामले की शिकायत फ़ोन काल पर बैतूल कलेक्टर को कर दी है साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्ष और सीएमओ को भी जब तक मामले की जांच ना हो जाय तब तक कार्य शुरू नही करने की बात भी कही है।
इस मामले को लेकर वार्ड पार्षद महेश धोटेकर ने मीडिया को बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं मिली लोकार्पण की जानकारी मिलते ही मेरा द्वारा जब सीएमओ सावरे से दूरभाष पर शिकायत की तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। अधूरे निर्माण के लोकार्पण पर पार्षद ने आपत्ति लेते हुवे ,जिला कलेक्टर से तत्काल फोन पर जानकारी देकर की शिकायत। आगे बताया कि हाल ही निर्माण कार्य रूकवाया गया है। परंतु हो सकता है बाद में पूरी रात काम कर निर्माण को पूरा दिखाने का प्रयास किया जायेगा।
वही नगर पंचायत के सीएमओ का कहना है की मुझे इस लोकार्पण कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं आत्मराव सावरे सीएमओ नगर परिषद भैंसदेही
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)