बीएमओ व्योमा वर्मा के अभद्र व्यवहार के खिलाफ पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही से आए दिन दूरियां बना रहे ग्रामीण

भैंसदेही मुख्यालय के समस्त पत्रकारों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही की बीएमओ डाक्टर व्योमा वर्मा के अभद्र व्यवहार से आघात होकर , मुख्यालय के पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ और भैंसदेही आंचलिक पत्रकार संघ ने एक साथ मिलकर , पत्रकारों के साथ हुई अभ्र्दता का विरोध करते हुवे अनुविभागीय अधिकारी , थाना प्रभारी भैंसदेही को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की पूर्णा आंचलिक पत्रकार संघ अध्यक्ष कमलेश कावड़कर एवं सदस्य मनीष राठौर दिनांक 04/10/2023 दिन बुधवार को सूचना मिलने के बाद शासकीय चिकित्सालय भैसदेही पहुंचे थे। जहां पूर्व से ही काफी भीड इकठ्ठी थी। हम पत्रकारो को ग्राम बासनेर कलां निवासी राजेश बेले ने फोन कर बताया एवं बुलाया था कि हॉस्पीटल में मरीजो का ईलाज नही हो रहा है और डॉक्टर भी यहां नहीं है। इस खबर पर कवरेज करने गये पत्रकार कमलेश कावड़कर एवं मनीष राठौर ने जब बी.एम. ओ. व्योमा वर्मा से उनका पक्ष इस संदर्भ में जानना चाहा तो वह एकदम से भडक गई और धमकी देने लगी कि आप यहां कैसे आये। मैं आपकी एफआईआर कर दूंगी। इतना सब कुछ सुनकर दोनो पत्रकार वहां से वापस आये और इस घटना की जानकारी तत्काल एस.डी.एम. श्री बमनाहा को दी । जिसके उपरांत तत्काल ही श्री बमनाह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में उपस्थित हुए एवं मरीजो की समस्या सुनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो की समस्या सुनने एस.डी.एम. भैंसदेही का आना डॉ. वर्मा को नागवारा गुजरा। जिसकी भड़ास में दिनांक 4 अक्टूम्बर को बी.एम.ओ. द्वारा पत्रकारो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतू एक आवेदन थाना प्रभारी भैंसदेही को दिया गया है ।
बीएमओ द्वारा लगातार जारी शिकायती पत्र का सिलसिला महोदयजी आपको अवगत कराना चाहूंगा की पूर्व में भी इलाज कराने आये कुछ युवको द्वारा इलाज नही मिलने पर विडियों बनाना चाहा था। जिससे की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही उजागर हो सके जिनके खिलाफ झुठा थाने में शिकायती पत्र देकर उन्हें थाने में बिठलाया गया था। उस समय की तत्कालीन बी.एम.ओ. भी व्योमा वर्मा ही थी ।
विभागीय कर्मचारियों की भी थाने में की थी शिकायत आगे आपको और अवगत कराना चाहेगे कि डॉ. वर्मा द्वारा अपने ही विभाग के 22 कर्मचारीयों की नामजद शिकायती पत्र थाने में देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बी.एम.ओ. वर्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों एवं इलाज करवाने आये रोगीयों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है और उनकी लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाने वाले चाहे वह आमजन हो या कर्मचारी हो या पत्रकार हो सबको एफ.आई. आर. की धमकी देने का काम करते चली आ रही हैं। जिसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
स्थानांतरण कर जॉच करने की रखी मांग*
पत्रकार संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महोदयजी आपको अवगत कराना चाहेंगे कि हॉल ही में विधानसभा चुनाव होना है इस दरमियान भी कई बार लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी मिलने पर एवं लोगो को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा नही मिलने पर हम पत्रकार अपने कर्तव्य से पीछे नही हटेगे। अतः आपसे निवेदन है कि ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले बी.एम.ओ. का स्थानांतरण कर निष्पक्ष जांच की जावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *