![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231007-WA0016.jpg)
बीएमओ द्वारा लगातार जारी शिकायती पत्र का सिलसिला महोदयजी आपको अवगत कराना चाहूंगा की पूर्व में भी इलाज कराने आये कुछ युवको द्वारा इलाज नही मिलने पर विडियों बनाना चाहा था। जिससे की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही उजागर हो सके जिनके खिलाफ झुठा थाने में शिकायती पत्र देकर उन्हें थाने में बिठलाया गया था। उस समय की तत्कालीन बी.एम.ओ. भी व्योमा वर्मा ही थी ।
विभागीय कर्मचारियों की भी थाने में की थी शिकायत आगे आपको और अवगत कराना चाहेगे कि डॉ. वर्मा द्वारा अपने ही विभाग के 22 कर्मचारीयों की नामजद शिकायती पत्र थाने में देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।अतः श्रीमानजी से निवेदन है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ बी.एम.ओ. वर्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों एवं इलाज करवाने आये रोगीयों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है और उनकी लापरवाही पूर्ण कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाने वाले चाहे वह आमजन हो या कर्मचारी हो या पत्रकार हो सबको एफ.आई. आर. की धमकी देने का काम करते चली आ रही हैं। जिसकी निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
स्थानांतरण कर जॉच करने की रखी मांग*
पत्रकार संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महोदयजी आपको अवगत कराना चाहेंगे कि हॉल ही में विधानसभा चुनाव होना है इस दरमियान भी कई बार लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी मिलने पर एवं लोगो को अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा नही मिलने पर हम पत्रकार अपने कर्तव्य से पीछे नही हटेगे। अतः आपसे निवेदन है कि ऐसे अभद्र व्यवहार करने वाले बी.एम.ओ. का स्थानांतरण कर निष्पक्ष जांच की जावे ।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)