[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नवयुवक दुर्गा रामलीला मण्डल का 77 वे वर्ष में प्रवेश,मंच पूजन के साथ प्रारम्भ हुई रामलीला

(भैंसदेही शंकर राय)भैंसदेही नगर के ऐतिहासिक रंगमंच पर रामलीला मंचन प्रारम्भ हुआ,नवयुवक दुर्गा रामलीला मण्डल द्वारा सफलतम 77 वे वर्ष में प्रवेश हुआ नवरात्रि के प्रथम दिवस मंच पर रामलीला मण्डल संरक्षक पं श्यामनारायण तिवारी,रामलीला मण्डल संरक्षक व जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,रामलीला मण्डल अध्यक्ष संजय तिवारी,कांग्रेस नेता विनय शंकर पाठक,पूर्व नपाउपाध्यक्ष ऋषभदास सावरकर,सुरेश पाल,लक्ष्मीनारायण मालवीय,भाजपा महामंत्री दिलीप घोरे,नरेंद्र मालवीय,धनराज सोनी,रामदयाल राठौर की गरिमामयी उपस्थिति में मंच पूजन किया गया।

तत्पश्चात रामलीला मंचन की शुरुवात हुई और मंचन के पहले दिन शंकर पार्वती संवाद हुआ जिसमें पार्वती जी के आग्रह पर भगवान शंकर उन्हें प्रभु श्रीराम की कथा सुनाते है साथ ही रामजन्म हुआ और अपनी बल लीलाये करते हुए मुनि वशिष्ठ अयोध्या पहुचते है और राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को वन ले जाने का कहते है जिस पर राजा दशरथ उन्हें मुनि के साथ भेज देते है और राम द्वारा ताड़का वध और अहिल्या उद्धार किया जाता है।रामलीला देखने काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

रामलीला मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय,बाबूलाल राठौर,सचिव सुरजीतसिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सोनी,सहसचिव शंकर राय,सहकोषाध्यक्ष दलजीत मनवर सहित नवयुवक दुर्गा राम लीला मण्डल के पदाधिकारियों ने चर्चा में बताया कि दर्शकों के लिए एलईडी,सुंदर लाइटिंग,पेयजल व्यवस्था के साथ बैठक व्यवस्था की गई है और साथ ही दर्शकों से रामलीला मंचन देखने हेतु दर्शको से आने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *