हेमराज बारस्कर ने परिवार और समर्थकों के साथ शुभ मुहूर्त में दाखिल किया नामांकन भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की बढेगी मुश्किल

(भैंसदेही शंकर राय) मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अनुसूचित जनजाति वर्ग के आरक्षित भैंसदेही विधानसभा की सीट पर इस बार चुनाव बड़े ही रोमांचक होने वाले हैं। यहां इस बार कई प्रत्याशी मैदान में नजर आएंगे और विधानसभा का चुनाव रोमांचक देखने को मिल सकता है। इसी बीच जीएसटी के पूर्व अधिकारी संघ से नाता रखने वाले हेमराज बारस्कर ने भी गुरुवार के दिन तहसील कार्यालय पहुंचकर अपने समर्थकों और परिवार के साथ शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। हेमराज बारस्कर वही युवा नेता है जो निरंतर क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का समाधान करते हुए नजर आए हैं।

हेमराज बारस्कर ने गुरुवार के दिन शीतला माता चौक से तहसील कार्यालय तक अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया है और इस प्रदर्शन में उनके साथ भारी संख्या में क्षेत्र से जन सैलाब भी देखने को मिला। तो वही हेमराज बारस्कर करने क्षेत्र की जनता का अभिवादन भी स्वीकार किया है हेमराज बारस्कर के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए उनकी पत्नी और उनके पुत्र भी साथ में मौजूद रहे और समय और मुहूर्त के अनुसार उन्होंने तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल किया।
हेमराज बारस्कर ने नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि। मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है और मुझे पूरी उम्मीद है ईश्वर की कृपा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से परिणाम हमारा बहुत अच्छा रहेगा। साथी उन्होंने कहा कि समस्त जनता जनार्दन का आदेश था कि मैं चुनाव लडू इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने मुझे अपना सहयोग दिया है। साथी उन्होंने कहा की चुनौती तो सभी के सामने होती है और विरोधी भी चुनौती ही होते हैं। इन सबको पर करना ही हमारी चुनौती होगी। साथी मेरा यहां लक्ष्य है कि भैंसदेही विधानसभा का सर्वांगिक विकास हो साथी इस क्षेत्र में रोजगार की सबसे बड़ी समस्या है पलायन हमारे क्षेत्र से लोग दूसरे राज्य में जाकर पलायन करते हैं यह समस्या हमारे लिए गंभीर समस्या है। इसलिए मेरा प्रमुख जो विषय रहेगा वहां रोजगार। साथ ही मैं इस क्षेत्र में कैसे उद्योग को स्थापित कर सकूं इसको लेकर भी मैं निरंतर काम करूंगा।
हेमराज बारस्कर ने यहां भी कहा सरकारें आती है और जाती है। और सरकार दोनों दलों की रही है क्या विकास कार्य किया और क्या विकास कार्य नहीं किया जनता इन्हें भली भाती जानती है। और आप सभी भली-भांति जानते हैं। लेकिन जहां चूक हो गई है जहां होना चाहिए संभावनाएं अनंत है। भैंसदेही विधानसभा मध्य प्रदेश में सबसे पिछड़ा माना जाता है जिसका टेक लगा हुआ। वहां हमारे लिए अभी श्राप है और इस अभी श्राप को वरदान में बदलना है। और एक विकसित विधानसभा के रूप में मध्य प्रदेश में इसे स्वर्ण अक्षरों में स्थापित करना है। यही हमारा उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *