(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा के वर्तमान विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी धरमू सिंग सिरसाम ने सोमवार के दिन विधानसभा क्षेत्र की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भारी जन समर्थन के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस विधायक को कांग्रेस पार्टी के हमने अपना तीसरी बार उम्मीदवार बनाया और क्षेत्र में लगातार जनता में उनकी लोकप्रियता और सरलता देखने को मिलती है जिसकी वजह से उनकी नामांकन रैली में जनता का ऐसा जन सैलाब उम्र की दूर-दूर तक कांग्रेस के झंडे बैनर और कार्यकर्ताओं में गले में कांग्रेस पार्टी के गमचे ही गमछे नजर आ रहे थे और दूर-दूर तक कांग्रेस कार्यकर्ता ही दिख रहे थे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231030-WA0112.jpg)
नामांकन दाखिल होने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की एक विशाल आम सभा भी अंबेडकर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सहित सभी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और पदाधिकारी भी इस आम सभा में मौजूद रहे। वही कांग्रेस के विधायक धर्म सिंह ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्य की जानकारी भी इस आम सभा में क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं को दी है और कहां की मध्य प्रदेश में इस बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी और हमारे कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान गरीबों के मसीहा और हम सब के सुख-दुख में निरंतर शामिल होने वाले धर्म भैया इस बार फिर ऐतिहासिक वोटो से चुनाव जीतेंगे।
कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम की नामांकन रैली नवापुर से प्रारंभ हुई जो की शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी कांग्रेस विधायक के साथ नामांकन रैली में ऐसा जनसेवा भैंसदेही के इतिहास में पहली बार देखने को मिला जिस तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता इस नामांकन रैली में शामिल हुए उसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस विधायक के समर्थन में किस तरह कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं नामांकन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी जहां कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक का तिलक लगाकर माला पहनकर मिठाई खिलाकर नगर की जनता ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)