भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धरमु सिंग सिरसाम के समर्थन में जन सैलाब उमड रहा है वह जहां भी जनसंपर्क करने पहुंच रहे वहा मतदाताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है।
कांग्रेस मीडिया सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी धरमु सिंग सिरसाम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम झल्लार, कोयलारी, बासनेर कला, बासनेर खुर्द, एवं ग्राम आमला, सहित ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क प्रचार अभियान के दौरान ग्राम बौथी के 156 लोगों ने कांग्रेस में शामिल होकर कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया।
धरमू सिंग सिरसाम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के एवं बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है वही कांग्रेस प्रत्याशी धरमु सिंग सिरसाम को क्षेत्र में जनता अपार जन समर्थन मिल रहा है ।इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे l
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)