भैंसदेही (शंकर राय) भैंसदेही विधानसभा क्रमांक 133 से निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व जीएसटी अधिकारी हेमराज बारस्कर इस वक्त जनता के बीच निरन्तर सघन जनसंपर्क में जुटे हुए है। हेमराज बारस्कर ने जीएसटी अधिकारी के पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। और वहां अब निरंतर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जाकर युवाओं जनता और बुजुर्ग के बीच में अपनी महत्वपूर्ण बात रखकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर जनसंपर्क के दौरान जनता से चर्चा भी कर रहे हैं।![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/FB_IMG_1699371876500.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/FB_IMG_1699371876500.jpg)
निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज बारस्कर को चुनाव आयोग के द्वारा उन्हें चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड आठ की नम्बर बटन मिली है। वही हेमराज बारस्कर ने जनता को भरोसा दिलाया कि अब परिवर्तन आने वाला है आप निश्चित रहे हमारा लक्ष्य समाज की पंक्ति में खड़े उस अंतिम व्यक्ति को न्याय व उसका हक दिलाना है जन सम्पर्क में उन्होंने, साकली पाथाखेड़ा धाबा, बडाली आदि ग्रामो में जनसंपर्क किया।
भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हेमराज बारस्कर अब क्षेत्र के युवाओं के लिए पहली पसंद माने जा रहे हैं क्षेत्र के युवाओं से जब हमने चर्चा की तो उनका कहना है कि यह पहली बार हमें ऐसा मौका मिला है कि क्षेत्र में हमें एक पढ़ा लिखा शिक्षित और क्षेत्र के विकास के लिए योग्य उम्मीदवार की आवश्यकता थी जो कि हमें हेमराज बारस्कर के रूप में मिली।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)