भैंसदेही(शंकर राय) मैं वोटर लिस्ट में परिवार का नाम कटने से नाराज एक व्यक्ति ने आज भैंसदेही विधानसभा के खोमई में गांव के सरपंच को पीट दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।सरपंच ने इस पिटाई की शिकायत भैंसदेही पुलिस से की है।जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231113_120854_Gallery-218x300.jpg)
खोमाई का सरपंच मंगेश सरयाम आज अपने साथियों के साथ गांव के आदिवासी बालक छात्रावास के पास बैठा था।उसी समय वहां पहुंचे जय सिंह परते ने उससे गाली गलौच शुरू कर दी। यह बात यहां तक बढ़ी की जयसिंह ने सरपंच मंगेश को पीट दिया। सरपंच ने अपनी एफआईआर में दर्ज कराया की कि आज सुबह वह आदिवासी बालक छात्रावास के पास सुरज सेलुकर के साथ बैठा था। तभी गांव का जयसिंह आया और मुझे कहा की वोटर लिस्ट से मेरे परिवार का नाम क्यों काट दिया। इसी बात को लेकर मुझे मां बहन की गालिया देने लगा। मैने मना किया तो जयसिंह ने मुझे पीट दिया।जिससे मेरे सिर गर्दन में दर्द हो रहा है। झगड़े की आवाज सुनकर बीच बचाव के लिये कोटवार रमेश खाडे और सुरज सेलुकर, आये जिन्होंने बीच बचाव किया। बाद वह जाते जाते बोल रहा था की रिपोर्ट किया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231113_121034_InShot-170x300.jpg)
बता दे की गांव का सरपंच कांग्रेस समर्थित है।जबकि पिटाई करने वाला जयसिंह भाजपा का कार्यकर्ता है। उसे लगता है की उसका नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया है। भैंसदेही पुलिस ने इस मामले में धारा 294,323,506 IPC का मामला दर्ज किया है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)