भैंसदेही ( श्याम आर्य) 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है, लेकिन मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जहां पर पूरे गांव ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है।बैतूल जिले की भैंसदेही विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोडा जाम के ग्राम उतरी में लगभग 1065 मतदाता है. यहां सुबह से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक किसी भी ग्रामीण मतदाता ने बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया है।ना ही यहां पर कोई प्रशासनिक अधिकारी आया है।![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231117-WA0055.jpg)
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231117-WA0055.jpg)
ग्राम उतरी के साबुलाल, सुंदरलाल मांगलिया उपसरपंच आशाराम सेट ने बताया कि गांव में बिजली पानी की बहुत बड़ी समस्या है जिसको लेकर जन्म प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी को सैकड़ो बार आवेदन दिए गए हैं फिर भी अभी तक ग्रामीणों की कोई समस्या बिजली पानी की नहीं हो पाई है जिसको लेकर ग्रामीण जन पूर्णता निर्णय लिया है कि कोई ग्रामीण मतदान नहीं करेंगे ग्रामीणों का कहना है की कोई भी पार्टी का प्रत्याशी या प्रशासनिक अधिकारी आकर लिखित में देते हैं तो हम सभी लोग मतदान करेंगे वही कोई प्रशासनिक अधिकारी 3:00 बजे तक नहीं पहुंचे थे ग्रामीणजन मतदान केंद्र के पास भीड़ लगाकर एकत्र खड़े हैं वहीं ग्रामीण यह भी बताया की मध्य प्रदेश सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ हम लोग ले रहे हैं परंतु बिजली और पानी की समस्या हल नहीं होगी तब तक हम मतदान नहीं करेंगे
ग्रामीणों ने चुनाव के पहले ही कलेक्टर के पास जाकर इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं होने के चलते और चुनाव के दिन ही ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है
ग्रामीणों द्वारा जब चुनाव का बहिष्कार किए जाने की बात मिली तो बीजेपी के कुछ नेता गांव पहुंचे और उन्हें मतदान करने की समझाइश देने लगे. हालांकि अभी तक किसी भी ग्रामीण ने बूथ पर जाकर मतदान नहीं किया है. लिखित में दो हम मतदान कर देंगे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)