(भैंसदेही शंकर राय) मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने समर्थकों को और माँ पूर्णा में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के साथ माँ पूर्णा के उद्गम स्थल काशी तालाब से भव्य चुनरी पदयात्रा के साथ 27 नवंबर दिन सोमवार 2023 को मां की विशेष पूजा अर्चना और आराधना कर पदयात्रा लेकर निकालेंगे जहां पर इस पद यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत भी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य चुनरी पद यात्रा लेकर निकलते हैं और उनकी इस भव्य चुनरी यात्रा का उद्देश्य भी यहां है कि वह क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता की खुशहाली के लिए इस चुनरी यात्रा के माध्यम से माँ पूर्णा से कामना करते हैं। कि उनके क्षेत्र के लोग किसान पर किसी प्रकार का कोई संकट ना आए इसी उद्देश्य को लेकर निरंतर यह यात्रा निरंतर उनके माध्यम से निकल जा रही है।तो वही मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए सभी श्रद्धालुओं से अपील भी की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)