रिमझिम बारिश मैं घोघरा घाट ताप्ती नदी पर कार्तिक पूर्णिमा पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी।

(भीमपुर श्याम आर्य) विकासखंड में ताप्ती नदी के अनेकों स्थान पर जैसे ताप्ती नदी घोघरा घाट में कार्तिक पूर्णिमा पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़ कार्तिक पूर्णिमा वर्षों से चली आ रही पवित्र ताप्ती सरोवर में स्नान ध्यान की परंपरा के चलते सोमवार घोघरा घाट ताप्ती तट पर क्षेत्र के दर्जनों आसपास  के सैकड़ो गांव के श्रद्धालु गण पहुंचे ओर ताप्ती नदी में स्नान किया रात्रि से ही रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा फिर भी रातामाटी घोघरा घाट ताप्ती सहित अन्य ताप्ती तटों पर ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली, लेकिन पूर्व वर्षो की अपेक्षा ताप्ती तट में जहां चारों ओर भीड़ दिखाईं दी श्रद्धालु की बीड़ बढ़ती रही 
सोमवार को रातामाटी घोघरा घाट में कार्तिक पूर्णिमा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर अलसुबह रिमझिम बारिश में ताप्ती नदी तट पर स्थित मां ताप्ती मंदिर में घाट में ब़डी संख्या में कार्तिक स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। स्नान के बाद यहां स्थित मंदिर, परिसर स्थित मां ताप्ती मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना में श्रद्घालु शामिल हुए। घाट पर मौजूद श्रद्घालुओं ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में किए जाने वाले स्नान को पुन्नाी स्नान भी कहा जाता है। पंडित बताते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान, दीप दान, हवन, यज्ञ आदि करने से सांसारिक पाप और ताप का शमन होता है। इस दिन किये जाने वाले अन्ना, धन एवं वस्त्र दान का भी बहुत महत्व बताया गया है। इस दिन जो भी दान किया जाता है उसका कई गुना लाभ मिलता है। इस दिवस पर संध्या के समय लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करना शुभप्रद माना गया है। मान्यता यह भी है कि इस दिन व्यक्ति जो कुछ दान करता है वह उसके लिए स्वर्ग में संरक्षित रहता है, जो मृत्यु लोक त्यागने के बाद स्वर्ग में उसे फिर से प्राप्त होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी, सरोवर एवं धर्म स्थान में स्नान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा को लेकर कई पौराणिक कथाएं भी जु़ डी हुई हैं। वही देर शाम तक रिमझिम बारिश में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *