(भैंसदेही शंकर राय) आदिवासी बाहुल्य जिला बैतूल के नगर भैंसदेही के शासकीय उच्चतर बालक विद्यालय बनाम सी एम् राईज। स्कूल के प्रतिभाशाली वॉलीबॉल खिलाड़ी 67 वी। राष्ट्रीय शालेय। अंडर 14 के लिए मध्य प्रदेश टीम में चयनित होने के बाद 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नर्मदा पुरम में होने वाले नेशनल कैंप में पहुंचकर अपनी खेल प्रतिभा का चौमुखी विकास करेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की इस प्रतिभा मोहम्मद उजैर का का मध्य प्रदेश की वॉलीबॉल टीम हेतु प्रदेश स्तर पर चयन हो चुका है नगर के पूनम वॉलीबॉल क्लब को अपनी कर्मभूमि मानने वाले वॉलीबॉल खिलाड़ी पूर्व पार्षद मोहम्मद रफ़ीक खान के लाडले सुपुत्र उजैर ने वॉलीबॉल में जिला नगर विद्यालय को घरवाणित किया है इस प्रतिभा के लिए समस्त खेल प्रेमी खिलाड़ी परिवार विद्यालय एवं नगर वासियों ने अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)